लकड़ी को खोजती बच्चो की उत्पाती टोली
होलिका दहन की तैयारियाँ जोरो से होती
गुप्ताजी के घर चंदे पे चकल्लस है
२१ ,५१ ,१०१ के शोर में रस ही रस है....
बगल के मुहल्ले से कड़ी प्रतिस्पर्धा है
अपनी ऊँचे हरे बांस का ही हो- हल्ला है
सुतली पे लई से चिपके तिकोने लहरते हैं
पुरानी खटिया की चोरी पे शर्माजी बिदकते है....
आंटी लोगो का दल गुजिया-पापड़ में व्यस्त है
रस्तोगी जी का हुआ ,अब रुख पंत जी के घर है
खोलते तेल में तलती मठरी की सुगंध लाजवाब है
मुँह में पानी और दिल चखने को बेताब है....
माँ ने थोड़ा धीरज धरने को कहा
पर जिद्दी यह बालमन अपनी पे अड़ा
गरमा-गर्म पकवान जो मुख में धरे
जीभ-जलने पे फ़ौरन फूं -फूं करने लगे ....
स्त्रियों के सामूहिक श्रम से उपजा ये स्नेह निश्छल हैँ
मिलके उत्सव बनाने में कितना अपनापन है
गीत ,हंसी-ठिठोली ,छेड़छाड़ तो कभी खुसर-पुसर है
फाल्गुन के मस्ती का सब पे असर है ....
घर के ड्राइंग रूम में बैठकी होली सजी है
फर्श पे दरी गद्दे के ऊपर ,जाजम -चाँदनी बिछी है
सोफ़ा ,मेज कुर्सी ,टेबल बाहर गैलरी पे पड़े हैं
आस-पड़ोस के बच्चे उनपे बेफिकर कूद रहे हैं....
हर अतिथि के माथे अबीर ,गुलाल से तिलक है
सत्कार में सौंफ, मिसरी, छोटी इलायची प्रस्तुत है
चूल्हे पे बड़े से भौगोने में ढेरों चाय चढ़ी है
पकौड़ो के लिए घुले बेसन में माँ की अंगुलियाँ सनी हैं...
फाल्गुन के गीतों में शास्त्रीय संगीत की प्रधानता है
बजता हारमोनियम , और तबला इसमें जान डालता है
मिलती दादो के बीच गायक लंबा सुर तानता है
कितनी फरमाइशें, दिल एक से कहाँ मानता है ?
खुशनुमा बदलता मौसम ,त्यौहार के लिए मस्त है
केवल एकदिन का जश्न नहीं , हफ्तेभर का बंदोबस्त है
गिले-शिकवे भूल , सबसे गले मिलने पर जोर है
भंग की मस्ती में हर छोटा बड़ा गुनाह ना काबिल-ए-गौर है....
स्कूल से होली की छुट्टियों के पूर्व का आंखिरी दिन
सख्त चेतावनियों के बावजूद तैयारियाँ विभिन्न
बस्ते के एक कौने में छिपाया रंग और गुलाल
बस छुट्टी की लंबी घंटी का बड़ी ही शिद्दत से इन्तेजार...
गाल , बाल,यूनिफार्म, मौजे सब रंग में सने
छीनाझपटी में तुरपन उधड़ी ,कुछ बट्टन टूटे
सफ़ेद कमीज पे पक्के रंग के दाग से डरे
घर पे मम्मी के गुस्से का सामना हम कैसे करें ...
सहपाठिन को कैसे लगाये रंग थोड़ी हिचकिचाहट
देख़ो अनायास बंध टूटे जो देखा उसने मुस्कुराकर
कोमल गालो पे होले से हम अबीर मलने लगे
नव यौवना का स्पर्श पा अंदर तक सिहर उठे
आज रात्रि होलिका दहन का प्रोग्राम है
सबको देर रात्रि तक जगाने का इन्तेजाम है
VCR पे लगातार दो पिक्चर देख तीसरी पे जुटे
आती नींद बावजूद आँख मिचमिचाते वहीँ डटे
देर रात्रि होलिका जलने से पूर्व सबको जगाया
खाली कंटर पीटा ,दरवाजे का कुंडा जोरो से बजाया
कोई सोता रहा तो कोई निकल बाहर आया
कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया
विधिवत पूजा-अर्चना उपरांत होलिका जली
बुराई पे अच्छाई की जीत बड़ी धूम-धाम से मनी
ईख पे गेहूं की बालियाँ लगा आग में सेकते हैं
प्रजव्ल्लित अग्नि की प्रदिक्षणा कर आशीर्वाद लेते हैं
बूंदी के दो-दो लड्डू प्रसाद में बटे
लौड़-स्पीकर पे होली के गाने जोरो से बजे
अबीर गुलाल जम-जम के उड़े
थके हारे सब थोड़ी देर सोने चले
प्रातः हम लोग थोड़ी देर से जगे
रंग वाली होली की तैयारियों में लगे
कडुआ तेल पूरे शरीर में अच्छी तरह पोता
सड़क से जल्दी आ गया होली खेलने का न्योता
सभी संगी साथी आपस में भिड़े
सफ़ेद कुर्ते पैजामे पे हर पड़ता रंग खिले
जमकर मचाया होली का हुडदंग
न शराब की जरुरत और ना ही पी भंग
हर आते जाते पे पानी की बौछार है
पिचकारी की धार , गुब्बारे की मार है
हर अजनबी से होली है की पुकार है
भूख लगने पे गुजिया की दरकार है
दिन भर होली की खूब मस्ती रही
कभी चिप्स पापड़ सूते , कभी बड़ा-दही
मुहल्ले का हर आंगन अपना से लगे
बचपन चलता रहे न हो कभी बड़े...
दोपहर हुई सूरज चढ़ आया
मम्मी ने बस करो का फरमान सुनाया
बाथरूम में नहाने के लिए गर्म पानी मिले
चेहरे का रंग छुटाने में पसीने छूटे
नहा धो जैसे ही बाहर निकले
कुछ साथी पोत गए आकर फिर से
कहाँ तुमने खेली हम संग होली
हमारा हक़ भी बनता हम हैं हमजोली
त्यौहार बीता खूब रहा धमाल
अब सारे हंगामे होंगेअगले साल
शाम को होली मिलन में जायेंगे
हर मिलने वाले को दिल से गले लगायेंगे
क्यों बड़े हुए क्या मिला बड़े शहर आकर
फ्लैट में अजनबियों सी जिंदगी बिताकर
कोई न मिलता यहाँ खुद से आकर
चार पैसे कमाये अपनापन गंवाकर
हर साल हर होली मेरा दिल जलता है
होलिका के खजूर के अधजले बूटे सा सुलगता है
गम को स्कॉच व्हिस्की में घोलता हूँ
नशे में खुद को भूलने की कोशिश करता हूँ
त्यौहार अब दिल से नहीं मनाता
औपचरिकता पूरी करने के बाजार से गुजिया ले आता
होलिका जले देखे जमाना गुजर गया
तरक्की के इस खेल में कितनो से कट गया....
पुराना बचपन रह रह के याद आता है
दिल के किसे कौने में पड़ा मासूम बच्चा झटपटाता है
बार बार मन उसी पुरानी होली के लिए मचलता है
खुद के बनाये जाल से देखे कौन पहले निकलता है.....
No comments:
Post a Comment