Friday, 16 February 2018

विगत पांच वर्ष में ...

यदि पिछले पाँच वर्षों में आपने:-

१. सिटी बस/रोडवेज/रेल में सफर नही किया है...

२. सब्जी मंडी से सब्जी नही खरीदी है...

३. सड़क किनारे ठेले/गुमटी पे चाय नही पी है...

४. गर्मियों में गन्ने के रस का लुत्फ नही उठाया है...

५. गोलगप्पों के लिये सड़क किनारे खड़े हो कर हाथ नही फैलाया है

६. परचून की दुकान पे जा सौदा नही बंधवाया है...

७. भंडारे में पंगत में बैठ अपने सोये पैर को नही जगाया है...

८. साईकल रिक्शा पे बैठ बच्चो को नही घुमाया है...

९. रात्रि भोजन के बाद पान नही खाया है...

१०. पोस्ट आफिस जाकर किसी को पार्सल नही भिजवाया है....

तो आप अपनी जड़ों से कट रहे हो और वास्तविक भारत से दूर वर्चुअल इंडिया में रह रहे हो....

No comments:

Post a Comment