Friday, 22 August 2014

नग्नता में  सृजनात्मकता तलाश …  कुछ लोगों  की हमेशा से ही ये ही कोशिश रही और वे इस पे वाद-विवाद करने के लिए हमेशा ही आतुर रहते है.… अपने को सही साबित करने की इनकी मशक्कत पहले भी थी और आज भी है.… अब ये PK भी इससे ज्यादा और कुछ नहीं।।। फिल्म बॉक्स आफिस पे हिट हो जायेगी और इनका किया हर  अनुचित कार्य उचित।।।। जब सिक्के की खनक ही सफलता और सही-गलत का मांपदंड हो जाये तो इन जैसे लोगो से आशा रखना सिंधु में मीठे जल तलाशने जैसा ही है


No comments:

Post a Comment