Wednesday, 6 August 2014

चाचा चौधरी और राका
चाचा चौधरी और राका की वापसी
चाचा चौधरी अमेरिका में
चाचा चौधरी और रहस्यमय  चोर
चाचा चौधरी अमेरिका मैं
चाचा चौधरी और साबू का हथौड़ा
चाचा चौधरी और उड़ने वाली कार
पिंकी और झपट जी की पतंग
पिंकी और दादा जी का अखबार
पिंकी और साबुन के बुलबुले
बिल्लू का हंगामा
बिल्लू और बजरंगी पहलवान
बिल्लू  पिकनिक पर ....  आदि और न  कितनी कॉमिक्स के नाम आज भी याद है , बीनी ,साबू , टिंगू मास्टर ,गब्दू ,गोबर सिंह और न जाने कितने किरदार   बचपन की उन सुनहरी यादो के बीच  आज भी जिन्दा है.…
किराये पे कॉमिक्स लाना और आपस में बदल-बदल कर पढ़ना मानो कल की ही बात है

हमारे बचपन में  खुशियां बिखेरने वाले  इन सब के जनक कार्टूनिस्ट  प्राण आज नहीं रहे.…ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी एक कृति अपने बच्चो के साथ आज जरूर पढ़े  

No comments:

Post a Comment