Monday 9 September 2013

फिर से वो हिमाकत कर गया 
हम में बस  हिकारत भर गया 
बहा के लहू सड़को पे 
दाव ए सियासत चल गया.… 









Friday 6 September 2013

रजामंद तुम भी थे हम भी  थे
मगर चाहत खामोश रही 
खिलाफत के सामने 

पशोपेश में तुम भी थे हम भी थे 
बागवत हो न सकी 
अपनों से अपनों के सामने… 

अब भटक रहे है  
तुम भी और हम भी 
करार कैसे आये गैरो के सामने











Wednesday 4 September 2013

और कितनी अपनी छीछालेदर करवाओगे ?
कब तक लोगो  की लानते खाओगे?

बहुत हुआ बहानो का दौर
कहाँ तक सच को छुपाओगे ?

सारा मुल्क तो तुम चाट चुके
अब और क्या नया गुल खिलाओगे ??

सत्ता सुख बहुत भोग लिया
अब और कितना आवाम को नचाओगे ??

शांति से रुखसत लोगे
या फिर इन्कलाब से जाओगे …



Tuesday 3 September 2013

अपनी जवानी फूल सी
और अपनों का बुढ़ापा
भार सा लगता है

जिंदगी का हर रिश्ता
तुमको  व्यापार सा लगता है।

मत भूलो  के
एक दिन तुम  भी ढल जाओगे
जैसा बोया है तुमने
वैसा  ही काट कर जाओगे …

Monday 2 September 2013

सूली पे चढ़े
और फनाह हो गए
जुर्म कुछ भी न था
हम बस शादीशुदा हो गए 
मुनासिब नहीं के 
रोज तेरे दर पे आऊँ 
तेरी इल्तिजा करूँ 
और तुझे मनाऊँ … 

इतना भी कमज़ोर नहीं 
के तुझे भूल न पाऊँ 
तेरी चाहत के फेर में 
अपनी हस्ती ही मिटाऊँ 
 
तेरा साथ न मिले तो न ही सही 
तेरी खुदगर्ज आशिकी से बेहतर 
अपना ये बेशकीमती वक्त  
किसी नेक काम में लगाऊँ … 

Sunday 1 September 2013

जेबे भरी है ,बड़ी है 
पर दिल छोटा है 
मेरी तरक्की का 
अब आलम यही है 

इससे तो  अच्छे थे 
पुराने ग़ुरबत के दिन 
जेबे खाली थी
और  दिल बड़ा था