Thursday 24 January 2019

जाड़ो की एक अलमस्त सुबह
लेक्चर जाने को लेकर संशय 

तभी हमारे ज़मीर ने धिक्कारा 
रजाई छोड़ने के लिए धक्का मारा 

देर रात तक जगे नींद कैसे हो पूरी 
ये मॉर्निंग लेक्चर गज़ब की मज़बूरी 

क्या मस्त नरम-गरम बिस्तर  पड़े थे 
कितने हंसीं ख्वाब हम बुन रहे थे 

ये कम्बख्त रूम पार्टनर क्यों जग गया 
आलसी होने का तमगा हमपे जड़ गया 

ऐसा एक अहसास तुरंत हुआ उजागर 
जैसे कोई  पाप किया हो घरवालों से छुपाकर

पिताजी का  भेजा पैसा  कुछ याद दिलाने लगा
मध्यमवर्गी सपना कर्तव्यबोध कराने लगा 

 तुरंत आँखों का गीदड़ अँगुलियों से हटाया
ठण्ड के  प्रकोप में पञ्च स्नान से काम चलाया

बिना नाश्ता दौड़ पड़े रजिस्टर उठाकर
भागते हुए एप्रन पहने, देखो लड़खड़ा कर  


सुई के  कांटे से दौड़ हम जीते हफ -हफां  के
८ बजे से पहले पहुंचे ,साथी से लिफ्ट पा के

उनींदी आँखे आंखे  व्याख्यान को क्या समझे
वो तो सिर्फ अपनी वाली के दर्शन को तरसे ..

एकाएक वो नज़र आईं  , पीछे की पंक्ति में
आंखे सजग हुई दर्शन और भक्ति में

ये एकतरफ़ा प्रेम भी कितना अजीब है
प्रेमी है पर मौखिक अभिव्यक्ति से गरीब है

देखो खुमारी में होगया गुरूजी का  लेक्चर ख़त्म
अनुपस्थित महानुभावो का प्रॉक्सी से  उचित प्रबंध

उगे दिवाकर की गुनगुनी रश्मियों के तले
नाश्ते के लिए पैदल ही छात्रावास चल दिए ..





Friday 11 January 2019

रीयूनियन ...

बहुत दिनों बाद आज रूम मेट का फ़ोन आया , काम के बीच में था इसलिए कुशलक्षेम पूछने के बाद, व्यस्तता  का हवाला देकर संध्या बात करने के वायदे के साथ फ़िलहाल के लिए रुखसती ले ली ...

जेहन में कई विचार एक साथ कौंध गए .... आज इसका फोन क्यों आ गया ? इतने सालो तो इसने कोई सुध नहीं ली , सुना बहुत बड़ा डॉक्टर बन गया है , दिन रात लक्ष्मी बरस रही है , सीधे मुहं तो किसी से बात भी नही करता , बीच में पारिवारिक कलह की बात भी सामने आयी थी , इतनी जल्दी इतना सारा पैसा सीधे तरीके से तो कमाया नहीं जा सकता ,कुछ सट -पट तो जरूर की होगी .... खैर मुझे क्या ? जैसा करेगा वैसा भरेगा .. पर एक बात तो पक्की है ... बिना मतलब के साले ने फ़ोन तो  नही किया होगा ...जरूर कोई काम होगा ... इसकी इमेज अब ऐसी ही बन चुकी है बैच में ...

तमाम शिकायतों ,आरोपों , मानमर्दन के उपरांत हम भी लग गए अपने कामो में पर आज काम में मन नही लग रहा था , कोई पुराना आज बड़े दिनों के बाद दिल में दस्तक दे चुका था और कुरेद चुका था कितनी पुरानी अपने-अपने तर्कों के हिसाब से अच्छी -बुरी बातें .... इस समय केवल  ख़राब बातो को याद करके ही निन्दारस का  सेवन किया जा रहा था ..

शाम हो गयी और चाह के भी उसे फ़ोन न किया , अपना अहम अभी तक अपनी दोस्ती पे हावी था ... बड़ा तुर्रमखां समझता अपने को ... हम भी क्या कम है ... नहीं करूंगा साले को  फ़ोन ... मेरी चिढ़ और परवान चढ़ रही थी ...

तभी उसका फोन घनघना उठा ... मेरे अहम के अल्प विजय हो चुकी थी , कहने के बाद भी मैंने फोन नहीं किया ... देखो उसी को दोबारा करना पड़ा ...

कैसा है ? उसकी आवाज पूरी तरह गले से बाहर नही निकली थी , लम्बा सम्पर्काभाव दो जिगरियों के मध्य एक अपराधबोध के साथ औपचारिकता उत्पन्न कर रहा था ..

ठीक हूँ .. मेरी आवाज में नाराज़गी का रुखापान साफ़ जाहिर था ... 

लगता है नाराज है ... एक हंसी में लिपटा प्रश्नबाण उसकी तरफ से चल गया जिसने मेरी भीतर मौजूद गुबार के गुब्बारे को फोड़ ही दिया बस फिर क्या था , शब्दों -अपशब्दों , शिकायतों ,क्षोभ ,आरोपों  का फव्वारा ऊँचा उछल पड़ा ... मै दनादन बोलता रहा वो शांत भाव से सुनता रहा ....

इंटर्नशिप में अभिन्न मित्रता में पडी दरार आज दिल से निकले उद्गारो से पट रही थी , एक दूसरे की शादी में न जाने भड़ास आज बाहर निकल ,दिल को न कब से दबाये बैठे बोझ से मुक्ति दिला रही थी ..

काफी देर धाराप्रवाह बोल लेने के बाद मै चुप हो गया शायद कहने को कुछ शेष भी नहीं रह गया था  ...

तेरा हो गया ना ... अब मै बोलू ... जैसा भी हूँ , हूँ तो तेरा दोस्त ना .... कोई भी दिन हमारे घर में ऐसा न होगा जिसदिन तेरा जिक्र न आया हो , बात करता भी तो कैसे अपने बनाये मकडजाल में खुद ही उलझा बैठा था 
पर तेरी खोज खबर हमेशा रखता ....अपने बच्चो से हरदम कहता हूँ पापा जैसा नहीं ... पापा के  दोस्त जैसा बनना .... 

तुझे याद है ना अपने बैच का चरसी बाबा ... आज उसका फ़ोन आया था , बैच की सिल्वर जुबली रीयूनियन है इस साल के अंत में ... आने के लिए कह रहा था ... मैंने कह दिया मै जरूर आऊँगा और तुझे भी साथ लाऊंगा ...बच्चे तुझ से मिलने के लिए अति उत्साहित हैं ...

अब चुप रहने की बारी मेरी थी , भावनाओ का सैलाब उमड़ चुका था , सारे -शिकवे शिकायतें काफूर थी ..

तेरे साथ ही जाऊँगा साले ... कोला में ओल्ड मोंक  पीकर साथ नागिन डांस किये काफी दिन हो गए  ....

सारी गिरह खुल चुकी थी ... यार ने इतने दिनों बात नहीं की तो क्या हुआ... वो तो हमारी यादों के साथ  सपरिवार रोज जी रहा है ...

Thursday 10 January 2019

ये मुलाकातों के दौर, मुसल्सल  जारी रहें
तमाम मरूफियतों के बीच जिन्दा यारी रहे

हो जा मस्त मलंग दिल खोल के तू अपना
हरदम जवां रहने की अपनी तैयारी रहे

तकादा कर रही है साथ न पी मय  कब से
वायदों की  हम पे अब न कोई उधारी रहे

आ गज़ब  शोर करे   मुदात्तो बाद मिल के
वो ही पुरानी गालियां, सारी की सारी रहें

जेब की चिंता में  देख  बीता  कितना वक्त
इस दोस्ती में अब ऐसी न कोई लाचारी रहे