Thursday, 27 March 2014

हम में अधिकतर  लोग किसी भी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता नहीं है पर अपने विवेकानुसार हम भाजपा , आप , कांग्रेस आदि दलो  पर अपना विश्वास जरुर रखते है। देश के लोकतंत्र की सेहत के लिए शुभ संकेत है कि हम जैसा माध्यमवर्ग जो प्राय: पिछले चुनावो तक तटस्थ या उदासीन था इस बार बढ़ -चढ़कर सोशल मीडिया के माध्यम से  अपने विचार व्यक्त कर रहा है..... क्रियाये -प्रतिक्रियाये  जारी रखे  .… हाँ सबसे जरुरी बात इस बार वोट अवश्य डाले।

No comments:

Post a Comment