Friday, 18 July 2014

आजकल माँ-बाप बच्चो की हर  मांग उनकी जिद्द के आगे बिना कुछ सोचे-समझे मान  लेते हैं  स्नेह प्रदर्शन की एक मांपदण्ड  पैसा खर्च करना भी हो गया है .। एक बानगी देखिये

नए मिले स्मार्ट फ़ोन में सातवी में पढ़ने वाले बेटे ने contacts feed करते समय बाप के फोटो की जगह अपने पालतू कुत्ते का फोटो लगा दिया। ये पूछने पे के बेटा तुमने ऐसा क्यों किया तो वो बड़ी मासूमियत से बोला कुत्ता भी मुझे अच्छा लगता और पापा भी , पापा का कोई अच्छा फोटो नहीं था इसलिए कुत्ते का लगा दिया

और बनो धृतराष्ट्र। … घर से दुर्योधन ही निकालेंगे 

No comments:

Post a Comment