Friday, 18 July 2014

जब हिंदी माध्यम के सरकारी विद्यालयों के गुरूजी अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूल में पढ़ना बेहतर समझने लगे… समाज में अंग्रेजी बोलना  तरक्की और पढ़े- लिखे होने  की निशानी हो तो हिंदी की यह दुर्दशा तो होनी ही थी
.... पूरे चरणबद्ध तारीके  से हिंदी की  पिटाई हुई है … 

हमारा वक्त  तो निकल गया पिताजी सरकारी स्कूल में थे  और हम  भी उसी में पढ़े। आज की तारीख़ में  ऐसा संभव नहीं।  अपने आस-पास किसी पाँचवी में पढ़ने वाले बालक /बालिका से जरा हिंदी की कुछ पंक्तियाँ   पढ़ा के तो देखिये  (लिखना तो दूर की कौड़ी है ) … भविष्य की भयावह तस्वीर आपके सामने होगी 

निज भाषा उन्नति अहे..... अब कैसे कहे ??? बेचारी भारतेंदु की आत्मा भी आत्महत्या  करने की सोच रही होगी 

No comments:

Post a Comment