Friday 10 May 2013

हमें इतिहास पढ़ाया ही इसी तरह जाता है ..

अगर मैं आपसे पूछू कि 19 नवम्बर को किस महान भारतीय शक्सियत का जन्मदिन है तो अधिकांश 

लोगो का जवाब होगा स्वर्गीय इंदिरा गाँधी I महरानी लक्ष्मी बाई जो केवल २३ वर्ष की अल्पायु मे देश पर 

मर मिटी को शायद ही कोई याद करे ....

हमें इतिहास पढ़ाया ही इसी तरह जाता है ..



feb 2012 @ kashi



आज काशी में महरानी लक्ष्मी बाई के जन्मस्थल की दुर्दशा देखकर मन विचलित  हो उठा , कई सवाल दिमाग 
में उठे और जब उत्तर खोजने लगा तो खीज उत्पन्न होने लगी | वर्त्तमान समय मे शहीदों और उनके परिवार की हो रही उपेक्षा को देखकर अतीत में लिखी हुई ये पंक्तिया मुझे कतई बेमानी लगी 

" शहीदों चिताओ पर लगेगे हर बरस मेले वतनपर मरनेवालों की बाकि यही निशा होगा"

feb 2012 @ kashi

No comments:

Post a Comment