Friday 10 May 2013

विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्

न चोरहार्य न राजहार्य न भ्रतृभाज्यं न च भारकारि ।
व्यये कृते वर्धति एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम् ॥


The wealth of knowledge can not be stolen by thieves, nor can be confiscated by a king, need not be split among brothers (unlike the fathers material wealth). Neither is it a burden. It increases when spent daily. Hence the wealth of knowledge is the best wealth of all.


एषां न विद्या न तपो न दानं..ज्ञानं न शीलं न गुणों न धर्मः..?
ते मर्त्यलोके भुविभारभुता....मनुष्यरुपेना मृगाश्चरन्ति..!!"


...अर्थात..ऐसे मनुष्य जिनके पास न विद्या है..न ताप है..न दान है .. न ज्ञान है..न गुन है ..और न धर्म है..वह इस मृत्युलोक में धरती पर भार-स्वरूप है..जो मानव-छोले में होकर भी पशुओ के सात रहते और उनके झुण्ड को चराते है..! 

2 comments:

  1. what is the source of this sloka

    ReplyDelete
  2. Pls add Sanskrit Anvay as well. Gr8 job👍🏻👍🏻

    ReplyDelete