Friday, 19 July 2013

दम है तो दिखा
किसी नेता को
उसके AC चैम्बर से हिला

अपने गाँव की
प्राइमरी पाठशाला में
एक दिन अचानक बुला
बच्चो की Mid Day Meal खिला

ज़रा उसे भी तो
इसका स्वाद  चखा

और रोज हो रहे ऐसे
तंदुरुस्त भारत निर्माण के
तनिक  दर्शन तो करा ...

No comments:

Post a Comment