Sunday, 28 July 2013

मत हो कभी
जीवन में निराश
कायम रहे
अपने पे विश्वास

माना समस्याएं  है
परेशानियां  है
सिर  पे  पड़ी
सैकड़ो जिम्मेदारियां हैं



तनाव है ,दबाब है
अपनों से मनमुटाव है
हर दिन ही लगा रहता
शिकायतों का अंबार है

पर जीवन भी तो
इसी का नाम है
दुःख के साथ इसमें
सुख भी तो विद्यमान है


और संघर्ष कर
सभी  कष्टों से पार पाना ही
श्रेष्ठ मनुष्य का काम  है …




















No comments:

Post a Comment