Thursday, 4 July 2013

एक दफे रेलवे स्टेशन

एक दफे रेलवे स्टेशन
पे पढ़ा था
साफ सुस्पष्ट अक्षरों में
लिखा था

आपकी फैलाई गन्दगी
जिसे आप छूना भी
पसंद नहीं करते
छी कह   बिदकते
नाक पे कपडा रख
इधर-उधर सटकते

आप जैसे ही इंसान
मेहनत से  उसे साफ़ कर
अपनी जीविका के लिए
संघर्ष करते
कर्मठशील हो
अपने परिवार का पेट भरते

और आप खुद  को
बहुत बड़ा सभ्य समझते
उन के कार्य को तुच्छ जान
बार-बार फिर से
वही गलती करते ....
जरा सा  भी नहीं हिचकते

प्रतीत हो रहा   इस धरा पे
मनुष्य वेश में
अनगिनत पशु विचरते ....





No comments:

Post a Comment