Friday, 12 July 2013

the gen x

कलमें संवारते है
और कलम को त्यागते है
Class  नहीं,saloon में ही
अपना दिन गुजारते  है...

बड़ो की हर  सीख को
पुरानी  कह कर  के टालते है
दोस्त -यारो  को ही
अपना सरमौर मानते है

माँ-पिता की बात में
नुख्स   निकालते  है
और फिजूल जेबखर्च के लिए
रोज हाथ पसारते है ...

बात ऐसे करते जैसे
दुश्मन दुश्मनी निभाते  है
मुंह से पत्थरों की
बौछार मारते है

सुबह से शामJeans,T Shirt,slippers
में गुजारते  है
लापरवाह लिबास को ही
नया  fashion मानते है

अपनी समृद्ध विरासत को छोड़
ये पश्चिम को भागते है
उनके शोर को ही
ये संगीत जानते  है

परिपक्व होने का दंभ भरते
सब कुछ करना चाहते है
पर जरा से तनाव  पे  ही
अपने हाथ -पाँव फुलाते  है

रफ़्तार के शौक़ीन
ये उड़ना चाहते है
पर मेहनत को bypass कर
सब कुछ instantly मांगते है


जिंदगी को एक
Time Pass जानते है
और अपने Time pass प्यार को
अपनी जिंदगी मानते है .....










No comments:

Post a Comment