Sunday, 9 June 2013


उम्दा खबर :- मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिए अभियान समिति के  अध्यक्ष 

आह्वान 

सूर्य उदय हुआ
पर दिन अभी परवान
 नहीं चढ़ा है

अँधेरा छँटना शुरू हुआ
पर मार्ग अभी प्रशस्त्र
नहीं हुआ है

कार्य बड़ा है ,संकल्प  लिए
कमर कस लो साथियों
नमो नमो अभी
पूरा मंत्र  नहीं बना है 

२ १ सदी शुरू हुए
तो दशक हुआ
मोदी युग बनना
अब भी बचा है ...






No comments:

Post a Comment