लहरा के झूम-झूम के ला मुस्कुरा के ला
फूलों के रस में चाँद की किरने मिला के ला
न समझो कि हम पी गए पीते-पीते,
कि थोडा सा हम जी गए पीते-पीते.
हमें सीधी राहों ने रोका बहुत था,
कदम लड़खड़ा ही गए पीते-पीते.
नहीं देखे साकी न हमसे शराबी,
कि मैखाने में भी गए पीते-पीते.
किसीने पूछा के क्यूँ पी रहे हो,
के हँसके कहा पी गए पीते-पीते.
नशा हो तो क्या खौफ फिर मरने का,
के हम कब्र में भी पी गए पीते-पीते.
फूलों के रस में चाँद की किरने मिला के ला
न समझो कि हम पी गए पीते-पीते,
कि थोडा सा हम जी गए पीते-पीते.
हमें सीधी राहों ने रोका बहुत था,
कदम लड़खड़ा ही गए पीते-पीते.
नहीं देखे साकी न हमसे शराबी,
कि मैखाने में भी गए पीते-पीते.
किसीने पूछा के क्यूँ पी रहे हो,
के हँसके कहा पी गए पीते-पीते.
नशा हो तो क्या खौफ फिर मरने का,
के हम कब्र में भी पी गए पीते-पीते.
No comments:
Post a Comment