आम का मौसम खास
बेशुमार रस की भरमार ...
दसहरी , बनारसी लंगड़ा खाइए
स्वादी कलमी,मालदा ,
और चौसे में गोते लगाइए
छुरी कांटे से नही
बे-तकल्लुफ़ हो
चूसकर खाइए
दाग की चिंता छोड़
दो-चार छींटे
कपड़ो पे भी टपकाइये
मित्रो के साथ बगिया में जाइये
रोज आम-पार्टी मनाइए
फलो के राजा का लुत्फ़
अबकी दफे जमकर उठाइए
बेशुमार रस की भरमार ...
दसहरी , बनारसी लंगड़ा खाइए
स्वादी कलमी,मालदा ,
और चौसे में गोते लगाइए
छुरी कांटे से नही
बे-तकल्लुफ़ हो
चूसकर खाइए
दाग की चिंता छोड़
दो-चार छींटे
कपड़ो पे भी टपकाइये
मित्रो के साथ बगिया में जाइये
रोज आम-पार्टी मनाइए
फलो के राजा का लुत्फ़
अबकी दफे जमकर उठाइए
No comments:
Post a Comment