Monday, 3 June 2013

पेट कोई बात न पचने की

घोर BC बाज महिला
तकलीफ  लिए
 उदर रोग विशेषज्ञ के पास आयी 

पटर-पटर बोलते हुए
बडी ही मासूमियत से
पेट कोई बात न पचने की
अपनी समस्या बतलाई

पेट पकड़ हँसते  हुए
Gastro-physician बोले:-

ये मर्ज तो आम है
आप में ही नहीं
सम्पूर्ण नारी जाति में
सृष्टि के उद्गम से ही विद्यमान है

No comments:

Post a Comment