Tuesday, 4 June 2013

लौहा ,टिन ,प्लास्टिक
खाली बोतल ,जूते चप्पल ,
रद्दी अख़बार बेच डालो
आवाज सुन
वयोवृद्ध व्यक्ति ने कबाड़ी को
घर के भीतर बुलाया
और धीर गंभीर हो
बड़े ही सयम से उसे समझाया

लौहा तुम्हे घरवाली से मिलेगा
जिंदगी भर उन्होंने हमसे
वही तो लिया है

टिन का चट्टा
रसोई घर से निकलेगा
रोज पूरी पकवान
और डिब्बाबंद खाकर ही
पूरे परिवार ने
अपना शरीर स्थूल किया है

प्लास्टिक के लिए तुम
मेरी अविवाहित  बेटी को ही
बोरे  में भरकर ले जाना
उसके पूरे शरीर में
प्लास्टिक सर्जरी की
4 0 के पार होने पर भी
2 0  का बन
परफेक्ट पार्टनर की दरकार है


खाली बोत्तलो के लिए
मेरे नशेड़ी  बेटे के कमरे में जाना
ख़बरदार भरी हुई को
हाथ भी न लगाना


जूता चप्पल तुम्हे
यहाँ वहां बिखरा मिलेगा
हर समय इस घर में
वही तो चलता रहता है

और रद्दी अखबार को
ढूँढने का कष्ट न उठाना

केबल टीवी ,इन्टरनेट,
और मोबाइल के इस युग में
हम जैसे रद्दी लोगो के
यहाँ News paper  को
बंद करे  हो गया है जमाना






No comments:

Post a Comment