मूक मंदमोहन की
मदद के लिए अपील
चुभती है ऐसे
जैसे हो कोई कील
९ साल तक
तुम्हारे मंत्रियो ने
हमें खूब लूटा-खसोटा
आपदा के समय
फिर से ले आये कटोरा
अब भी हम ना नहीं करेंगे
इंसानियत के नाते
यथा शक्ति धनराशि देंगे
पर ये सब पुराने घाघ
कफन चोर नेता है
हम से मांग फिर से
अपनी ही झोली ही भरेंगे ..
मदद के लिए अपील
चुभती है ऐसे
जैसे हो कोई कील
९ साल तक
तुम्हारे मंत्रियो ने
हमें खूब लूटा-खसोटा
आपदा के समय
फिर से ले आये कटोरा
अब भी हम ना नहीं करेंगे
इंसानियत के नाते
यथा शक्ति धनराशि देंगे
पर ये सब पुराने घाघ
कफन चोर नेता है
हम से मांग फिर से
अपनी ही झोली ही भरेंगे ..
No comments:
Post a Comment