***Candle March ***
अब ये फैशन आम है
अभिजात्य वर्ग द्वारा
इस शाम भी
Candle March का प्रोग्राम है
मैचिंग कपडे ,चश्मे
और बैग के साथ
मेल खाती मोमबत्ती का भी
इंतजाम है ...
Candle March का प्रोग्राम है
भीड़ जुटाने के लिए
नगद-नारायण वितरण हेतु
मुकरर एक इंसान है
Candle March का प्रोग्राम है
मुद्दे से कहाँ मतलब ???
Page 3 और TRP का
ये खेल खुल्लेआम है
Candle March का प्रोग्राम है
जख्म किसी के
दिल में है
और तस्वीर पर
मरहम लगाने का ही सारा ताम-झाम है
Candle March का प्रोग्राम है
खुले में रौशनी कर
दूर नहीं होते किसी के घर के अँधेरे
जलते घरो की आँच पर
अपनी रोटियाँ सेकने की
ये नुमाईश सरे आम है
आज की शाम फिर से
Candle March का प्रोग्राम है ...
अब ये फैशन आम है
अभिजात्य वर्ग द्वारा
इस शाम भी
Candle March का प्रोग्राम है
मैचिंग कपडे ,चश्मे
और बैग के साथ
मेल खाती मोमबत्ती का भी
इंतजाम है ...
Candle March का प्रोग्राम है
भीड़ जुटाने के लिए
नगद-नारायण वितरण हेतु
मुकरर एक इंसान है
Candle March का प्रोग्राम है
मुद्दे से कहाँ मतलब ???
Page 3 और TRP का
ये खेल खुल्लेआम है
Candle March का प्रोग्राम है
दिल में है
और तस्वीर पर
मरहम लगाने का ही सारा ताम-झाम है
Candle March का प्रोग्राम है
खुले में रौशनी कर
दूर नहीं होते किसी के घर के अँधेरे
जलते घरो की आँच पर
अपनी रोटियाँ सेकने की
ये नुमाईश सरे आम है
आज की शाम फिर से
Candle March का प्रोग्राम है ...
No comments:
Post a Comment