वो बेवजह नहीं काटता
तलवे नहीं चाटता
लोगो को नहीं बांटता
सीनाजोरी नहीं करता
अपनी शक्ति का दंभ नहीं भरता
सत्ता के लिए नहीं मरता
कभी झूठ नहीं बोलता
swiss बैंक में खाता नहीं खोलता
बिन पेंदी के लोटे की तरह नहीं डोलता
परिवारवाद नहीं चलाता
भ्रष्टाचार नहीं फैलता
संसद में नहीं चिल्लाता
गिरगिट के जैसे रंग नहीं बदलता
कुर्सी के लिए नहीं मचलता
पैसे के लिए नहीं उछलता
खादी नहीं पहनता
अपनी शर्म को नहीं बेचता
शत्रु समक्ष घुटने नहीं टेकता
इसलिए इस नागपंचमी
आप सब से अनुरोध है
नेताओ को नाग न कहे
उनके लिए उनके कार्यकलापो अनुसार
अन्य कोई और उपयुक्त शब्द चुने
नाग को सिर्फ नागदेवता मान
सच्चे मन से उनकी स्तुति करे …
शत्रु समक्ष घुटने नहीं टेकता
इसलिए इस नागपंचमी
आप सब से अनुरोध है
नेताओ को नाग न कहे
उनके लिए उनके कार्यकलापो अनुसार
अन्य कोई और उपयुक्त शब्द चुने
नाग को सिर्फ नागदेवता मान
सच्चे मन से उनकी स्तुति करे …
No comments:
Post a Comment