पराजय स्वीकार्य नहीं
अपने हौसलों की
कभी भी हार नही
कभी भी हार नही
लड़ता रहूँगा ,भिड़ता रहूँगा
मुसीबतों से जूझता रहूँगा
नहीं थकूंगा , नहीं रुकूँगा
लक्ष्य को अपने नहीं चूकूंगा
क्योंकि ये संसार
मेहनतकश लोगो के लिए है
उन्ही की होती सदैव
जय और विजय है …
लक्ष्य को अपने नहीं चूकूंगा
क्योंकि ये संसार
मेहनतकश लोगो के लिए है
उन्ही की होती सदैव
जय और विजय है …
No comments:
Post a Comment