दायें हाथ को पता नहीं
इनका बायां हाथ क्या करता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है???…
देशहित की बाते पुरानी
कौन यहाँ इन्हें करता है
रेत,कोयला ,खेल,खेत खा गए
पर पेट इनका कहाँ भरता है ??
हर बार ही कुछ नया खाने को
इनका जी मचलता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है …
कुर्सी से चिपकते ऐसे
लाज शर्म बेचीं हो जैसे
गरीब की सुध ले ये कैसे ??
इनके हर कार्य होते ही ऐसे
की दिन-रात इन्ही का परिवार पनपता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है…
हर किसी को अपने पैरो की जूती समझे
जो मन में आये वो कह दे
पांच साल जनप्रतिनिधी चुने जाने का
कितना दंभ यह भरता है
कुछ भी गलत इसे कब कहाँ अखरता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है…
धर्म न हुआ धंधा हो गया
वोटो के खातिर दंगा हो गया
इंसानियत का भाव मंदा हो गया
धू-धू कर जलते घरो पर
यह कितना तेल छिड़कता है
इनका बायां हाथ क्या करता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है???…
देशहित की बाते पुरानी
कौन यहाँ इन्हें करता है
रेत,कोयला ,खेल,खेत खा गए
पर पेट इनका कहाँ भरता है ??
हर बार ही कुछ नया खाने को
इनका जी मचलता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है …
कुर्सी से चिपकते ऐसे
लाज शर्म बेचीं हो जैसे
गरीब की सुध ले ये कैसे ??
इनके हर कार्य होते ही ऐसे
की दिन-रात इन्ही का परिवार पनपता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है…
हर किसी को अपने पैरो की जूती समझे
जो मन में आये वो कह दे
पांच साल जनप्रतिनिधी चुने जाने का
कितना दंभ यह भरता है
कुछ भी गलत इसे कब कहाँ अखरता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है…
धर्म न हुआ धंधा हो गया
वोटो के खातिर दंगा हो गया
इंसानियत का भाव मंदा हो गया
धू-धू कर जलते घरो पर
यह कितना तेल छिड़कता है
ये अपने नेता है भईया
देश इन्ही से चलता है…
देश इन्ही से चलता है…
No comments:
Post a Comment