Tuesday, 13 August 2013

बड़े इज्ज़तदार है वो
कौम के  सिपहसलार है वो
रहनुमा बन लोगो के
हुए काफी मालदार हैं वो…

सुना है कुर्सी  के लिए
अपना ज़मीर बेच दिया
लालच की बुनियाद पर
फरेब का महल खड़ा किया

अब वो पहनते है खादी
और घूमते है लाल बत्ती में
नाम शुमार है सियासत की 
बड़ी हस्तियों में …





No comments:

Post a Comment