बड़े इज्ज़तदार है वो
कौम के सिपहसलार है वो
रहनुमा बन लोगो के
हुए काफी मालदार हैं वो…
सुना है कुर्सी के लिए
अपना ज़मीर बेच दिया
लालच की बुनियाद पर
फरेब का महल खड़ा किया
अब वो पहनते है खादी
और घूमते है लाल बत्ती में
नाम शुमार है सियासत की
बड़ी हस्तियों में …
कौम के सिपहसलार है वो
रहनुमा बन लोगो के
हुए काफी मालदार हैं वो…
सुना है कुर्सी के लिए
अपना ज़मीर बेच दिया
लालच की बुनियाद पर
फरेब का महल खड़ा किया
अब वो पहनते है खादी
और घूमते है लाल बत्ती में
नाम शुमार है सियासत की
बड़ी हस्तियों में …
No comments:
Post a Comment