तेरी ग़ुरबत भी
जल्द दूर हो जाएगी
बस तू उनकी तरह
अपने ईमान का
सौदा कर ले …
तुझको भी उनकी
बेपनाह मुहब्बत मिल जाएगी
बस तू अपनी खुद्दारी से
समझौता कर ले…
तेरी ये मुफलिस सी आवारगी
जलवा-आराई में तब्दील हो जाएगी
बस तू अपनी जुबान की
सिलाई कर ले
तेरी भी हर मुराद पूरी हो जाएगी
बस तू सही-गलत के फेर में
न पड़ने का अपने से
वादा कर ले …
तेरी भी रंगत बदल जाएगी
बस तू इस हमाम में
सबके साथ नहाने का
पक्का इरादा कर ले…
जल्द दूर हो जाएगी
बस तू उनकी तरह
अपने ईमान का
सौदा कर ले …
तुझको भी उनकी
बेपनाह मुहब्बत मिल जाएगी
बस तू अपनी खुद्दारी से
समझौता कर ले…
तेरी ये मुफलिस सी आवारगी
जलवा-आराई में तब्दील हो जाएगी
बस तू अपनी जुबान की
सिलाई कर ले
तेरी भी हर मुराद पूरी हो जाएगी
बस तू सही-गलत के फेर में
न पड़ने का अपने से
वादा कर ले …
तेरी भी रंगत बदल जाएगी
बस तू इस हमाम में
सबके साथ नहाने का
पक्का इरादा कर ले…
No comments:
Post a Comment