Monday, 26 August 2013

तेरी ग़ुरबत भी
जल्द दूर हो जाएगी
बस तू उनकी तरह
अपने ईमान का
सौदा कर ले …

तुझको भी उनकी
बेपनाह मुहब्बत मिल जाएगी
बस तू  अपनी खुद्दारी से
समझौता कर ले…

तेरी ये मुफलिस सी आवारगी
जलवा-आराई में तब्दील हो जाएगी
बस तू अपनी जुबान की
सिलाई कर ले

तेरी भी हर मुराद पूरी हो जाएगी
बस तू सही-गलत के फेर में
न पड़ने का अपने से
वादा कर ले …

तेरी भी रंगत बदल जाएगी
बस तू इस हमाम में
सबके साथ नहाने का
पक्का इरादा कर ले…







No comments:

Post a Comment