अपनी फाकाकशी में
उनसे आशिकी कर बैठे
अंजाम की परवाह बिना
हाय ये क्या गजब कर बैठे
जाल उनकी मस्त निगाहों ने फेका
और हम अपनी औकात भूल बैठे
अपना ये मरदूद, मुफलिस दिल
हाय क्यों बिन सोचे ही दे बैठे
शौक बहुत महंगे है उनके
हम कंगाली में आटा गीला कर बैठे
अपने ही हाथो से
हाय अपनी ही जेबतराशी कर बैठे
No comments:
Post a Comment