अजी तुमने
क्या पी शराब ??
कब कहाँ
मचाया बवाल ?
भसड फैलाई ?
ग़दर मचाई ?
अंग्रेजी सुनाई ?
बोतल ख़त्म करने की
शर्त लगाई ??
क्या कभी
ऐसे कदम लड़खड़ाये ?
शाम के घुसे
यारो पर लदे
सुबह को ही
मैकदे से घर को आये …
क्या कभी जोर से चिल्लाये
अपनी न हुई
माशूका के नाम के
नारे लगाये ???
किसी को गरियाये ??
बापू द्वारा पकडे जाने पर लजाये ?
hostel के कमरे में
खाली बोतलों को सजाये ??
कभी रात भर
पलटियां मारी ??
सुबह hangover ने
किया सिर को भारी ??
निम्बू पानी से नहीं
एक और छोटा ले
दूर की अपनी
ये आफत सारी ??
विलायती छोड़
देशी को सुख लूटा
पहली धार के ठर्रे ने
स्कॉच को भी
क्या कभी किया फीका ??
अगर नहीं तो फिर
तुमने क्या पी शराब ??
कब कहाँ
मचाया बवाल ?
क्या पी शराब ??
कब कहाँ
मचाया बवाल ?
भसड फैलाई ?
ग़दर मचाई ?
अंग्रेजी सुनाई ?
बोतल ख़त्म करने की
शर्त लगाई ??
क्या कभी
ऐसे कदम लड़खड़ाये ?
शाम के घुसे
यारो पर लदे
सुबह को ही
मैकदे से घर को आये …
क्या कभी जोर से चिल्लाये
अपनी न हुई
माशूका के नाम के
नारे लगाये ???
किसी को गरियाये ??
बापू द्वारा पकडे जाने पर लजाये ?
hostel के कमरे में
खाली बोतलों को सजाये ??
कभी रात भर
पलटियां मारी ??
सुबह hangover ने
किया सिर को भारी ??
निम्बू पानी से नहीं
एक और छोटा ले
दूर की अपनी
ये आफत सारी ??
विलायती छोड़
देशी को सुख लूटा
पहली धार के ठर्रे ने
स्कॉच को भी
क्या कभी किया फीका ??
अगर नहीं तो फिर
तुमने क्या पी शराब ??
कब कहाँ
मचाया बवाल ?
No comments:
Post a Comment